पाइप लाइन बिछाने के कार्य में की जा रही अनियमितता की जांच की जाएगी एवं जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी- कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल ,चाईबासा प्रभु दयाल मंडल
प्राथमिक विद्यालय नोवाडीह में 2 चापानल खराब होने की शिकायत फोन पर की गई – कार्यपालक अभियंता द्वारा संबंधित जे०ई० को दूरभाष पर समस्या का निवारण करने का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव-सह-सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग झारखंड,रांची के निर्देशानुसार आज दिनांक 29 अगस्त 2019 को कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल ,चाईबासा श्री प्रभु दयाल मंडल के द्वारा प्रशासन लो : जपागर के तहत टेलीकॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में भाग लिया गया जिसकी विवरणी निम्नवत है
1.सुविनय कर, प्रखंड झींकपानी
प्रश्न – सुविनय कर द्वारा बताया गया कि उनके मकान पर अवर प्रमंडल पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय संचालित था जिसका किराया अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।
उत्तर – संबंधित पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि किराया के भुगतान हेतु विभाग से आवंटन की मांग की गई है आवंटन प्राप्त होते ही 2 दिनों के अंदर किराए का भुगतान कर दिया जाएगा।
*2.कालीचरण करवा, प्रखंड- मझगांव*
प्रश्न – हतनातोड़ाग गांव में पीने के पानी की समस्या है। इस हेतु डीप बोरिंग लगाने का अनुरोध किया गया।
उत्तर – ग्रामसभा कर प्रतिवेदन कार्यालय को भेजने का सुझाव दिया गया ताकि आवश्यकतानुसार डीएमएफटी फंड से चापानल का निर्माण कराया जा सके।
*3.अनूप कुमार गुप्ता जैंतगढ़*
प्रश्न – जैंतगढ़ पंचायत में पशु चिकित्सक की आवश्यकता है। साथ ही जैंतगढ़ में पाइपलाइन लगाने के कार्य में अनियमितता बरती जा रही है।
उत्तर – पशु चिकित्सक नियुक्त करने हेतु चिकित्सा विभाग को पत्र प्रेषित किया जाएगा। साथ ही पाइप लाइन बिछाने के कार्य में की जा रही अनियमितता की जांच की जाएगी एवं जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
*4. दुर्ग चरण महतो, प्रखंड- मनोहरपुर*
प्रश्न – मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत उधन गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के समीप एक चापानल है जिससे गंदा पानी निकलता है एवं देरी से निकलता है।
उत्तर – पदाधिकारी के द्वारा 2 दिनों के अंदर जे०ई० के द्वारा रिपेयर करवाने का आश्वासन दिया गया।
*5.उमेश कांत पान, प्रखंड- हाटगम्हरिया*
प्रश्न – उमेश कांत के द्वारा बताया गया कि वह मैकेनिक का ट्रेनिंग किए हैं परंतु काम नहीं मिल रहा है साथ ही होमगार्ड भी हैं।
उत्तर- पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस संबंध में संबंधित पंचायत के मुखिया से वार्तालाप की जाएगी। पंचायत अंतर्गत कोई भी चापानल खराब होती है तो उसे आपसे डीएमएफटी फंड से रिपेयर करवाया जाए। साथ ही आरक्षी अधीक्षक चाईबासा के संज्ञान में भी समस्या को लाने का आश्वासन दिया गया।
*6.सुरेंद्र तमसोय, प्रखंड-मंझारी*
प्रश्न-मंझारी प्रखंड अंतर्गत पांगा पंचायत के मुखिया द्वारा सोकपीट का कार्य आधा अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है एवं मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है।
उत्तर – उपायुक्त महोदय के संज्ञान में लाते हुए मुखिया द्वारा कराए गए कार्य की जांच की जाएगी। एवं गलत पाए जाने पर मुखिया के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
*7.अमृत मांझी, प्रखंड-सोनुआ*
प्रश्न- पनसुवां डैम को सिंचाई विभाग के अनुसार सिंचाई कार्य के लिए बनाया गया है। परन्तु पनसुवां डैम का पानी चक्रधरपुर नगरपालिका के द्वारा जल संसाधन विभाग से बिना अनुमति लिए जलापूर्ति योजना बनाया जा रहा है
उत्तर- संबंधित पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि समस्या को उपायुक्त महोदय के संज्ञान में लाते हुए समस्या का समाधान किया जाएगा।
*8. मनोज कुमार महतो, प्रखंड- मनोहरपुर*
प्रश्न- प्राथमिक विद्यालय नोवाडीह में 2 चापानल खराब है जिससे छात्र-छात्राओं को पानी पीने में कठिनाई हो रही है।
उत्तर – संबंधित जे०ई० को दूरभाष पर समस्या का निवारण करने का निर्देश दिया गया।
*9. राजकुमार,प्रखंड-सदर चाईबासा*
प्रश्न- तारा मंदिर रोड में अब तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है।
उत्तर – विभाग द्वारा निविदा आमंत्रित की गयी है, निविदा पूर्ण होने पर कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा।
*10.सुजीत कुमार गोप, प्रखंड- मझगांव*
प्रश्न- शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि शौचालय कार्य पूर्ण होने पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि स्वच्छताग्राही, एवं लाभुकों को नहीं दी गई है।
उत्तर – स्वच्छताग्राही एवं लाभुकों को जांचोपरांत प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराने का आश्वासन दिया गया।