फिट इंडिया मूवमेंट के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
समाहरणालय सभागार में उप-विकास आयुक्त समेत सभी पदाधिकारियों ने ली फिट रहने की शपथ
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है और स्वस्थ तन-मन से ही एक नए भारत का निर्माण किया जा सकता है, उक्त बातें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया मूवमेंट को लांच करने के उपरांत देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि फिटनेस को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की आवश्यकता है। भागदौड़ की जिंदगी में हमने अपने फिटनेस को दरकिनार कर दिया है, यही कारण है कि आज युवा वर्ग हाई ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा पूरा विश्व फिटनेस को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ और निरोग शरीर सबसे बड़ा धन है। सफल लोगों की जीवन के बारे में आप पढ़ेंगे तो आप पाएंगे की वह अपने व्यस्ततम समय में भी फिटनेस के लिए अवश्य समय निकालते हैं, यही कारण है की लगातार काम करने के बावजूद उनके चेहरे पर शिकन नहीं आती है। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि जिस प्रकार भोजन हमारा जीवन का अभिन्न अंग है उसी प्रकार फिटनेस के लिए व्यायाम को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं तथा स्वस्थ एवं निरोग रहें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री एवं अधिकारियों से आग्रह किया कि फिट इंडिया मूवमेंट को जन आंदोलन बनाने हेतु हर संभव प्रयास करें। नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर देशवासियों को संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति के माध्यम से स्वास्थ्य एवं फिटनेस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों को दी गई। इस क्रम में आज समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें उप-विकास आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्षता में जिले के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने फिटनेस से संबंधित शपथ लिया। आज के इस कार्यक्रम में अपर उपायुक्त, निदेशक एनईपी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी- मानगो नगर निगम, कार्यपालक पदाधिकारी- जुगसलाई नगरपालिका, विशेष पदाधिकारी- जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।