कुणाल कांचन के समक्ष भाजपा नेता भुवन दत्ता समेत दर्जनो ने ली झामुमो की सदस्यता
सोमवार को नाला विधान सभा में एक बड़ा राजनीतिक फेर-बदल देखने को मिला। इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में नाला विधान सभा के युवा नेता कुणाल कांचन की उपस्थिति में भुवन दत्ता सहित दर्जनो ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में अपना भरोसा दिखाते हुए पार्टी की सदस्यता ली।
इस दौरान कुणाल कांचन ने कहा कि, “यह हमारे लिए एवं पार्टी के लिए खुशी की बात है कि आमजनों सहित भाजपा के सदस्यों को भी अब हमारी नीतियों पर भरोसा होने लगा है एवं भाजपा की झूठ की राजनीति से लोग अब तंग आ रहे हैं।”
श्री कांचन ने कहा, “मैं पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ। साथ ही, यह भी कहना चाहता हूं कि, आप सभी ने जिस हर्षोल्लास एवं ऊर्जा के साथ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की है, उसी ऊर्जा के साथ आप क्षेत्र में जाएं और जनता की सेवा करें। सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ हर एक सुयोग्य, जरूरतमंद लाभुक को मिले, इसके लिए मेहनत करें। हमारी सरकार गरीब, वंचित, दलित, पिछड़ों के उत्थान के लिए तत्पर है, आपका हर एक प्रयास हमारे राज्य में विकास को गति को तेजी प्रदान करेगा।”
*कुणाल कांचन ने कहा- लोगों के मन से भाजपा का भ्रम जाल अब टूटने लगा*
आम जनता सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को भी अब उनकी छल कपट की नीति समझ में आने लगी है। जिससे तंग आकर लोग अब झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की तरफ उम्मीद लिए आ रहे हैं। मुझे भरोसा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारे नेता श्री हेमन्त सोरेन जी की विकासोन्मुख नीतियों एवं दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी के आशीर्वाद से हम झारखण्ड में विकास की नई इबारत गढ़ेंगे और आम जनता को हर संभव हर प्रकार की सेवा देने में सफल रहेंगे।”
उन्होंने कहा, “पिछले दो सालों में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा एवं गठबंधन की सरकार ने राज्य में जिन नीतियों को लागू किया है, वह झारखण्ड एवं झारखण्डियत की एक नई मिशाल पेश करेगा। साथ ही, यह झारखण्ड के विकास को एक सुदृढ और सतत आधार देगा।”
अंत में उन्होंने कहा, “मैं पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी सदस्यों का आभार करता हूँ एवं भरोसा दिलाता हूं कि जनता की सेवा में पार्टी एवं सरकार की तरफ से हर संभव सहयोग दिया जाएगा।”
मौके पर झामुमो जिला सचिव परेश यादव, झामुमो के वरिष्ठ नेता उत्तम महतो , अनंत यादव , राजेश मंडल , असीम मंडल, कामेश मंडल समेत कई नेता उपस्थित रहे।