कराईकेला में डबल मर्डर, कुल्हाड़ी से काटकर बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या।
चक्रधरपुरः के कराईकेला में डबल मर्डर की घटना सामने आई है। घटना कराईकेला थानाक्षेत्र के सुदूर क्षेत्र में स्थित जोमरो गाँव में कुल्हाड़ी से काटकर बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी गयी है। घटना बीती रात की है।
रात को बुजुर्ग दंपत्ति अपने घर के बाहर आँगन में खटिया में सोये थे, इस दौरान दोनों की हत्या कर दी गयी है। घटना की सूचना मिलने पर कराईकेला थाना पुलिस घटनास्थल गाँव पहुँची और दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये चक्रधरपुर भेजा। हत्या का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस हत्याकांड की छानबीन में जुटी है।
हत्याकांड को किसके द्वारा अंजाम दिया गया है, यह भी पुलिस के सामने स्पष्ट नहीं हो पाया है।सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि गाँव के ही दो-तीन लोगों द्वारा हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। बुजुर्ग दंपत्ति दोनों अकेले की घर में रहते थे।