*बिना जरूरत के ऑक्सीजन सिलेंडर घर पर ना रखें-*पवन* *अग्रवाल*
श्याम भक्त मंडल, भालूबासा द्वारा कोरोना महामारी के इस भयानक दौर में लोगों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है । इस संक्रामक बीमारी से गंभीर रूप से ग्रसित लोगों के प्राण की रक्षा करने में सहायता करना ही इस सामाजिक और धार्मिक संस्था का एकमात्र उद्देश्य है। श्याम भक्त मंडल के सदस्य इस सेवा कार्य में पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं।
श्याम भक्त मंडल के संयोजक श्री पवन अग्रवाल ने लोगों से आग्रह किया है कि अनावश्यक रूप से कोई भी व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेंडर अपने घर पर नहीं रखें । जो भी लोग घर में सिलेंडर रखे हुए हैं और उन्हें फिलहाल इसकी जरूरत नहीं है तो उसे वापस कर दें,क्योंकि इस समय अस्पतालों में ऑक्सीजन की बेहद कमी है। बाजार में भी सिलेंडर, रेगुलेटर और मास्क नहीं मिल पा रहा है। ऑक्सीजन के बिना कई लोगों की जान चली जा रही है। हमारी संस्था का उद्देश्य सीमित संसाधन में अधिक से अधिक लोगों की सहायता कर उनके प्राण की रक्षा करना है यदि लोग अनावश्यक रूप से सिलेंडर ले जाकर रखेंगे तो जरूरतमंद लोगों को यह सुविधा नहीं मिल पाएगी। जितना संभव हो पा रहा है श्याम भक्त मंडल जरूरतमंदों को यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है। कई लोगों के फोन आ रहे हैं लेकिन सिलेंडर की कमी के चलते हम उन्हें उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक महिला ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग कर रही थी । उसका पति बीमार था लेकिन हम उसे सिलेंडर उपलब्ध नहीं करा पाए और अस्पताल में भी कोई व्यवस्था नहीं हो पाई । जिसके चलते उसके पति की जान चली गई । ऐसी ह्रदय विदारक स्थिति में हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि जिनका ऑक्सीजन लेवल 94 से ऊपर है गैस सिलेंडर वापस कर दें। उन्हें इसकी कोई जरूरत नहीं है । जिनका ऑक्सीजन लेवल 85, 80,75, और 70 है, उन्हें सिलेंडर दिया जाना जरूरी है।ऐसे में घर पर सिलेंडर रखने वाले लोगों से आग्रह है कि वे परोपकार की भावना को रखते हुए तत्काल सिलेंडर वापस कर दें ताकि जिनको इसकी सख्त जरूरत है उसे उपलब्ध करा कर उनकी जान बचाई जा सके।। दूसरी ओर कोरोना संस्कृमित लोगो के घरों में निषुल्क दूध,फल,पावरोटी, बिस्कुट भी पहुचाई जा रही है। ऐसे लोग श्याम भक्त मंडल से संपर्क कर सकते है। मिशन मानवता में अध्यक्ष मुरारी लाल,सचिव बजरंग अग्रवाल, उपाध्यक्ष नितिन चौधरी, कोषाध्यक्ष मनीष खडेलवाल, बसंत अग्रवाल, राजु खडेलवाल, बिमल अग्रवाल,महादेव रजक सहित पूरी मंडल की टीम इस कार्य मे सहयोग कर रही है।