चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय: जिलाधिकारी,रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में जाति आधारित गणना से संबंधितकार्यों की समीक्षा की गयी ।समीक्षा के दौरान पाया गया कि सभी प्रगणकों के द्वारा फील्ड का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा सभी परिवारों से संबंधित जानकारी इकट्ठा की जा चुकी है। जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी चार्ज पदाधिकारी प्रपत्रों को जमा करा लें तथा ऑन-लाईन डाटा इंट्री के लिये तैयार रहें। ऑन-लाईन इंट्री के लिये पुराने ऐप्पस के बदले नये ऐप्पस प्रगणकों के मोबाईल पर डाला जायेगा। ऑन-लाईन डाटा इंट्री कैम्प मोड में किया जायेगा। सभी प्रगण्क को ऐप्पस पर डाटा इंटी के लिये अपने रजिस्टर मोबाईल के साथ कैम्प में आना होगा। कैम्प में प्रगणक को नये ऐप्पस को उपयोग करने का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। जाति आधरित गणना के बंद होने के दौरान जो प्रगणक सेवा निवृत हो गये अथवा अन्य कारण से अपनी सेवा देने में असक्षम हैं उन्हें बदलने के लिये जिला स्तर पर सुविधा दी जायेगी। ऑन-लाईन इंट्री का कार्य सोमवार से प्रारंभ होने की संभावना है ।जिले के आई0टी0 मैनेजर, चार्ज पदाधिकारी, अनुमंडल के आई०टी० सहायक, कार्यपालक सहायक एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर को बेल्ट्रॉन की तरफ से नये एप्पस के उपयोग एवं अन्य तकनीकी जानकारी के लिये ऑन-लाईन मोड में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 06 अगस्त को आयोजित की जायेगी। बैठक में आई०टी० मैनेजर के अलावा वी०सी० के माध्यम से सभी चार्ज पदाधिकारी – सह – प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक चार्ज पदाधिकारी।एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे ।