उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न
सभी मापदंड पूरा करने वाले लैम्पसों का शीघ्र चयन करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं, साथ ही जो लैंपस कार्य करने के इच्छुक हैं उन्हें प्राथमिकता दें – उपायुक्त
किसानों के बीच धान अधिप्राप्ति के लिए निबंधन हेतु जागरूकता का प्रसार करें
आज दिनांक 21.11.2022 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में धान अधिप्राप्ति हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की आहूत बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बैठक में धान अधिप्राप्ति हेतु मापदंड पूरा करने वाले लैंपसों का चयन, राइस मिल का टैगिंग, किसानों का निबंधन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विमर्श किया गया।
उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने सम्बन्धित पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति हेतु लैंपस के चयन हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी मापदंड को पूर्ण करने वाले लैंपस का शीघ्र चयन कर प्रतिवेदन उन्हें उपलब्ध कराएं। वहीं उन्होंने कहा कि जो भी लैंपस कार्य करने के प्रति इच्छुक हैं, उन्हें प्राथमिकता दें। साथ ही उन्होंने राइस मिल के टैगिंग को लेकर भी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जिले के अधिक से अधिक किसानों का निबंधन सुनिश्चित हो इसके लिए आवश्यक जागरूकता का प्रसार करें।
वहीं उपायुक्त ने कहा कि धान अधिप्राप्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने की सूचना प्राप्त होती है, तो संबंधित के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगा।
वहीं जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला कृषि पदाधिकारी श्री रंजीत मंडल, जिला सहकारिता पदाधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री बिरजू राम, कार्यालय लिपिक श्री दीनदयाल, श्री राजा राम, श्री प्रसंजित मंडल सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।