समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक संपन्न
आज दिनांक 23-12-2022 को समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त द्वारा सुदुर क्षेत्रों में आधार पंजीकरण एवं अद्यतन का कार्य सभी पंचायत भवनों में कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी आयु वर्ग के शत-प्रतिशत आधार सेचुरेशन के साथ 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का बायोमैट्रिक अद्यतन कार्य सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने आधार से संबंधित धोखाधड़ी गतिविधियों के संबंध में एफ. आई. आर. कराते हुए एफ. आई. आर. की कॉपी यू. आई. डी० ए० आई०, क्षेत्रीय कार्यालय रांची को भेजने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान सामान्य शाखा प्रभारी सुश्री आकांक्षा कुमारी एवं जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर द्वारा POI/POA डॉक्यूमेंट अपडेट के कार्यों में तीव्रता लाते हुए सभी आधार पंजीकरण केन्द्रों की गतिविधियों की निगरानी करने एवं संबंधित शिकायतों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया साथ ही 0-5 वर्ष के आयु के बच्चों का आधार पंजीकरण में भी तीव्रता लाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा, पुलिस उपाअधीक्षक श्री जगदीश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा,प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सुश्री आकांक्षा कुमारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सविता कुमारी, सहायक प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय, यूआईडीएआई, रांची, जिला परियोजना पदाधिकारी यूआइडीएआइ एवं अन्य सभी उपस्थित थे।