चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय : मेहदौली निवासी राजेश सिंह को पार्टी के पूर्व मंत्री श्याम रजक,पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन,विधायक मंजू अग्रवाल, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ऋतु जययशवाल, सहित पार्टी के नेताओं की उपस्थिति में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा राजद का सदस्यता ग्रहण किया ।इसकी सूचना मिलते ही भगवानपुर राजद के प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को राजेश सिंह के आवास पर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेश सिंह ने कहा कि हम ने बहुत सोच समझ कर राजद की सदस्यता ली है ।हमारा लक्ष्य है कि जिला से प्रखंड और बूथ स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत करना है और प्रथम चरण में पार्टी का सदस्यता अभियान चलाकर 5हजार लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाना है।साथ ही गरीब गुरबा सहित हर वर्ग के लोगों के सुख दुख में शामिल होना है हमें महशुस हुआ है की राजद ही पार्टी है जो दलित शोषित पीड़ित के साथ खड़ा होती है जिसका साथ देना चाहिए ।वही भगवानपुर राजद प्रखंड प्रमुख रणधीर वर्मा ने कहा कि राजेश सिंह के राजद में आने से पार्टी काफी मजबूत होगी ये काफी अनुभवी हैं हम राजद में सदस्यता ग्रहण करने के लिए बधाई देते हैं।वही राजद नेता सह जिला पार्षद दिनेश चौरसिया ने कहा कि हम आशा करते हैं कि राजेश सिंह के पार्टी में शामिल होने से पार्टी संगठन काफी मजबूत होगा हम इन्हें बधाई देते हैं ।वही पूर्व मुखिया सीताराम महतो ने कहा कि राजेश सिंह का पार्टी में आने से राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह है।युवा राजद नेता नीतीश कुमार ने कहा कि राजेश सिंह के पार्टी में शामिल होने से युवाओं में काफी उत्साह है हमें उम्मीद है कि इनके नेतृत्व में पार्टी संगठन के मजबूती में बल मिलेगा। मौके पर युवा प्रखंड अध्यक्ष अंबेदकर पासवान,शंकर सहनी,नंदलाल कुमार, आदि उपस्थित थे।