जिला प्रशासन अवैध रूप से वृक्षों की कटाई को बंद कराने का काम करें:भाजपा जिलाध्यक्ष
संवाददाता
जामताड़ा: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा कि 5 जून जिसे पूरा भारत विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मना रहा है|जामताड़ा जिला में भी आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय के साथ-साथ अपने-अपने मंडल पंचायत बूथ से लेकर सार्वजनिक जगहों पर भी वृक्षारोपण कर हजारों की संख्या में जामताड़ा जिला में आज वृक्ष लगाने का काम किए हैं |इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद | श्री सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के समय जिस तरह लोगों को ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा एवं ऑक्सीजन के कमी के कारण अनेकों लोग अपने लोगों को छोड़कर चले गए |आज यदि लोग वृक्ष का महत्व को समझते और वृक्ष लगाते एवं अवैध रूप से वृक्षों का कटाई नहीं करते तो शायद आज जामताड़ा जिला में भी लोगों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होती और अपने लोग हम सभी को छोड़कर नहीं जाते |इसलिए सभी लोगों को कम से कम 10 वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए |लेकिन जामताड़ा जिला में जिला प्रशासन और वन विभाग की मिलीभगत से अवैध रूप से पेड़ों की कटाई हो रही है जिसके कारण जामताड़ा जिला में पेड़ों की संख्या काफी घट गई है और समाप्त हो रहे हैं जिला प्रशासन अभिलंब अवैध रूप से पेड़ों को कटाई को रोके|ऐसे लकड़ी माफिया को चिन्हित कर जेल भेजने का काम करें |नहीं तो भारतीय जनता पार्टी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो जनता के हित में सड़क पर भी उतरना होगा तो उतरने से नहीं हिचकेगी |इसलिए जिला प्रशासन अविलंब अवैध रूप से वृक्षों की कटाई को बंद कराने का काम करें|