कोर्ट फ़ी टिकट की कमी दूर करे जिला प्रशासन : कुलविंदर
जमशेदपुर। कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि सरकारी कोर्ट फी टिकट की कमी दूर की जाए।
इस अधिवक्ता के अनुसार पिछले कई दिनों से कोर्ट फी टिकट की कमी चल रही है।
एसडीओ कोर्ट ज्यूडिशल कोर्ट परिसर में मात्र एक रुपए का कोर्ट फी टिकट मिल रहा था और वह भी आउट ऑफ स्टॉक हो गया है।
टिकट की अनुपलब्धता के करण सरकारी कार्यालय में आवेदन दाखिल नहीं हो रहे हैं और ज्यूडिशियल न्यायालय में भी आवेदन, वकालतनामा दाखिल करने तथा सत्यापित प्रतिलिपि निकालने जैसा कार्य नहीं हो रहा है।
इसके कारण पक्षकार परेशानी उठा रहे हैं और कोर्ट के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि एक, दो, पांच, दस एवं बीस रुपए के टिकट वेंडरों को उपलब्ध कराया जाए। जिससे वकीलों और पक्षकारों को परेशानी नहीं हो और सरकारी कार्य भी समय सीमा में संपन्न हो सके।