MTMH कैंसर हॉस्पिटल मे श्याम प्रकाश संघ टाटानगर द्वारा आज टाटानगर वर्कर यूनियन रेस्ट हाउस में कैंसर मरीजों के बीच फल,कंबल और भोजन का वितरण
जमशेदपुरःएमटीएमएस कैंसर हॉस्पिटल मे श्याम प्रकाश संघ टाटानगर द्वारा आज टाटानगर वर्कर यूनियन रेस्ट हाउस में कैंसर मरीजों के बीच फल,कंबल और भोजन का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बड़ी बहन अंजली सोरेन उपस्थिति थी. उन्होंने कैंसर के मरीजों के साथ बातचीत की, उन्होंने कैंसर की बीमारी से नहीं डरने की हिदायत दी और कहा कि डॉ जैसे सलाह देते हैं उनकी सलाह को हमेशा ध्यान में रखकर अपना इलाज सही तरीके से करवाना है।इस कार्यक्रम में टाटा यूनियन के प्रेसिडेंट संजीव चौधरी,श्याम प्रकाश संघ के संस्थापक एवं समाजसेवी श्री केदारनाथ जी,मुन्ना जी,कैंनकेयर के सदस्य सरवन सिंह,भास्कर और सुखबीर बब्बू भी शामिल थे।