भारतीय विकास मंच झारखंड प्रदेश की बैठक में चिंतन शिविर पर चर्चा
भारतीय विकास मंच झारखंड प्रदेश की बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में आदित्यपुर रोड नंबर ७प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चंद्रकांत दुबे के निवास स्थान पर अयोजित की गई बैठक में श्री राजेश कुमार झा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय विकास मंच ने मुख्य अतिथि के रूप में 7मई को अयोजित चिंतन शिविर पर विशेष चर्चा करते हुए उसे मूर्त रुप देने के क्रम में श्री संजय कुमार सिंह को कार्यक्रम संयोजक बनाया श्री हरे राम झा, अमर कुमार झा, रविंद्र ठाकुर, देवेंद्र कुमार और दिलीप कुमार झा को कार्यक्रम आयोजन समिति में अन्य प्रभार सौंपा, भोजन व्यवस्था और इससे जुड़े सभी कार्यों के लिए संयुक्त रूप से विजय सिंह और महेश तिवारी जी को प्रभारी बनाया गया जरूरत के हिसाब से ये दोनो और लोगों को जोड़ लेंगे, श्री रवि राज सिंह, संतोष कुमार ठाकुर को यातायात व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गई, चंदन कुमार झा और पप्पु मिश्रा और विकास कुमार की अतिथि के ठहरने और आवागमन से लेकर उन्हें रिसिभ करने की जिम्मेवारी सौंपी गई, सभी कार्यों का देख रेख प्रदेश अध्यक्ष,महाचिव अजय सिन्हा, मनोज आनंद, श्री मुकुल मिश्रा और जिला अध्यक्ष श्री दुर्गा राव के साथ उनकी तमाम कार्यकारणी करेगी , हर रोज कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा और विचार विमर्श के लिए अटल सामुदायिक भवन ईस्ट प्लांट बस्ती में संध्या समय जातिगत आरक्षण विरोधियों सम्पर्क स्थल तय किया गया, दिनाक 2मई से पुरे शहर में बैनर पोस्टर लगा दिया जायेगा कार्यक्रम में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश से आरक्षण विरोधी नेताओं का आगमन हो रहा है बैठक में मुख्य रूप से राजेश कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन ठाकुर, प्रदेश महासचिव श्री अजय सिन्हा, चंद्र कांत दुबे, अमर कुमार झा, शंभू झा, विजय सिंह, महेश तिवारी, संजय सिंह बैद्यनाथ दुबे, जिला अध्यक्ष श्री दुर्गा राव, श्री हेमंत राव श्री रवीद्र ठाकुर, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, राज कर्ण रमेश सिंह ने अपने विचार दिए धन्यवाद ज्ञापन देवानद कुमार पांडेय ने किया । निवेदक अजय सिन्हा। प्रदेश महासचिव भारतीय विकास मंच झारखंड