डाॅ गोस्वामी के नेतृत्व में महिलाओं ने अयोध्या में श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु किया धन संग्रह
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में महिलाओं ने बहरागोड़ा के राजलाबांध में अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम मंदिर निर्माण हेतु घर-घर जाकर धन संग्रह किया ।कार्यकर्ता जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष के साथ पदयात्रा करते हुए लोगों के घरों में दस्तक दे रहे थे ।
पदयात्रा प्रारंभ होने के पूर्व लोगों को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि अयोध्या प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण राष्ट्रीय अस्मिता एवं स्वाभिमान का प्रतीक है । अयोध्या में श्री राम के मंदिर के निर्माण से देश और दुनियां के करोड़ों देशभक्तों की अभिलाषा साकार होंगी ।
श्रीराम मन्दिर हेतु समर्पण निधि संग्रह में डाॅ गोस्वामी के साथ बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, मंडल महामंत्री भक्ति श्री पंडा, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजल महाकुड़, महिला नेत्री कृष्णा पाल, मीनाक्षी जेना, बीणा पात्र, बिदिशा महाकुड़, शिवानी पैड़ा, करूणा महाकुड़, ज्योत्सना मुंडा, अनिता सेनापति, तप्ति साव, झुनु घोष, बकुल करण, साधना गुप्ता, शुक्ला घोष, मामुनि दत्ता, दीपाली भुईंया, भाजयुमो नेता कौशिक माईती, कुणाल सीट, असीम कुंडु, हेमकांत भुईंया तथा भाजपा नेता माणिक राय, गोपाल साव, राधा गोविन्द भोक्ता, यादव पात्र शामिल थे ।