जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड मुख्य सड़क से बुधवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाया गया, इस दौरान 100 से ऊपर की संख्या मे झोपड़ीनुमा दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया.
गौरतलब हो की पूर्व मे डिमना रोड के आधे स्थान से अतिक्रमण को हटा कर उसका सौन्दर्यकरण कर दिया गया था और बाकि दुकानदारों को पूर्व मे ही दुकाने खाली करने का नोटिस दिया गया था,
जिला प्रशाशन के निर्देश पर मानगो नगरपालिका द्वारा उक्त स्थल का सौन्दर्यकरण करते हुए वहां पार्क, ओपन जिम आदि का निर्माण करवाया जा रहा है, बुधवार को एक बार फिर यहाँ बुलडोजर चला और यहाँ करीब 100 से ज्यादा दुकानों को हटा दिया गया.