धनबाद : हाजरा हॉस्पिटल में गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, 6 लोग जिंदा जले
धनबाद के हाजरा अस्पताल में हुए आगलगी के घटना पर स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने दुःख प्रकट किया है, उन्होंने डीसी धनबाद को ट्वीट कर निर्देश दिया कि मामले में आवश्यक कार्यवाई करते हुए उन्हें घटना की रिपोर्ट दें, साथ ही घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया!
इस अग्निकांड में मृतक चिकित्सक दम्पति और अन्य लोगों के प्रति उन्होंने संवेदना प्रकट किया है!
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा धनबाद के हाजरा मेमोरियल अस्पताल में भीषण आगजनी में विख्यात चिकित्सक दंपति डॉ विकास हाजरा व डॉ प्रेमा हाजरा समेत कुछ लोगों के मौत की हृदयविदारक सूचना मिली।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति।
देर रात धनबाद के हाजरा मेमोरियल अस्पताल के ऊपरी आवासीय तल्ले में भीषण आगजनी में प्रख्यात चिकित्सक डॉ. विकास हाजरा, डॉ. प्रेमा हाजरा समेत 6 लोगों के मौत की हृदयविदारक सूचना है भगवान इनकी आत्मा को श्री चरणों में स्थान दे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी
धनबाद : बैंक मोड के पुराना बाजार स्थित हाजरा हॉस्पिटल में बीती रात गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गयी. इस हादसे में 6 लोग जिंदा जल गये. जबकि 9 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया. मरने वालों में 2 डॉक्टर समेत 6 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गयी. दंपति डॉक्टर की पहचान विकास हाजरा और प्रेमा हजरा के रूप में हुई है
दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात करीब 2 बजे गैस सिलेंडर फटने से हाजरा हॉस्पिटल में आग लग गयी. हादसे के वक्त डॉक्टर विकास हाजरा,अस्पताल के स्टॉफ सहित लोग अपने-अपने कमरों में सोये थे. आग लगने से पूरी इमारत में धुआं भर गया. दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गयी. लोगों ने आगजनी की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी. सूचना पाकर पुलिस और दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया.