धनबाद ईडी की बड़ी करवाही तीन ठिकानों पर दबिश बिल्डर जमीन कारोबारी पर कसा शिकंजा
जमीन से जुड़े मामले में परिवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है कोलांचल धनबाद में ईडी तीन ठिकानों पर ईडी की छापेमारी की बेकार बांध स्थित ग्रेवाल कॉलोनी के ग्रेवाल अपार्टमेंट में अभिषेक शर्मा के
यहां छापेमारी सुबह से चल रहा साथ ही धनबाद के चर्चित बिल्डर रितेश शर्मा के रिश्तेदार है अभिषेक शर्मा, के घर करवाई की जा रही है वही बतादे की पुर्व में भी ईडी ने अलौकिक बिल्डर के मालिक रीतेश शर्मा के यहां भी छापेमारी किया था इसके आलावाईडी की करवाही कौशिक राधिका अपार्टमेंट में संतोष मंडल के यहां भी छापेमारी चल रही है
वही एक और जमीन कारोबारी सरायढेला स्थित बैंक कॉलोनी विनय सिंह के घर पर और कार्यलय में ईडी की छापेमारी किया जा रहा है