धनबाद के निरसा जहा इंटर स्टेट बॉर्डर धनबाद के मैथन चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दरम्यान पुलिस ने
लगभग 35 लाख रुपये केश बरामद किया। टाटा के हैरियर गाड़ी संख्या WB 40 AX 6001 जो की पश्चिम बंगाल से झारखंड के हजारीबाग जा रही थी पुलिस की पूछताछ करने पर बताया गया
कि झारखंड के हजारीबाग केश ले जाया जा रहा था। जांच में पाया की कैश बजाज कंपनी के आयरन के डब्बे में रखा है जो जांच के दौरान पुलिस ने बरामद किया है।
जब्त कैश को इनकम टैक्स की टीम जांच कर रही है। आपको बता दे की पूर्व में भी मैथन चेक पोस्ट पर भारी मात्रा में केश बरामद किया गया था
जिले के उपायुक्त एवं एसएसपी ने भी इंटर स्टेट बॉर्डर का निरीक्षण किए थे लेकिन अब चुकी चुनाव नजदीकी पर है तो इतनी मात्रा में केश बरामद होना कहीं ना कहीं इन पैसों को आगामी चुनाव में खपाने की योजना थी इन सभी बिंदुओं पर जांच मैथन ओपी में चल रही हैं।