*■ सोशल मीडिया के माध्यम से उपायुक्त ने किया समस्याओं का समाधान….*
====================
*■ विभिन्न शिकायतों के समाधान को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश….*
====================
*■ समस्याओं का निराकरण जिला प्रशासन की प्राथमिकता:- उपायुक्त….*
====================
आज दिनांक 22.11.2020 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से (ट्विटर/फेसबुक) मिलने वाली विभिन्न शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्थल निरीक्षण के साथ मामलों की जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए उपायुक्त कार्यालय को प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री को कल देर रात्रि में तिवारी चौक के समीप एक बीमार अवस्था में सड़क के किनारे बेसुध पड़े गाय की सूचना फेसबुक के माध्यम से प्राप्त हुई, जिसके पश्चात उनके द्वारा उक्त मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए गौ माता के ईलाज हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। ज्ञातव्य है कि पशु चिकित्सक श्री सुनील तिवारी की देख-रेख में गौ माता का ईलाज किया जा रहा है। उपायुक्त की पहल के पश्चात उक्त गाय के रहने हेतु दर्दमारा के समीप डेयरी फार्म में व्यवस्था करायी गयी है; ताकि बीमार अवस्था में गाय को सड़कों के किनारे यत्र-तत्र न भटकना पड़े एवं डेयरी फार्म में उसका समुचित देख भाल और ईलाज किया सके।
वही ट्विटर के माध्यम से मिलने वाली विभिन्न शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द मामलों की जांच करते हुए समस्याओं का समाधान करें, ताकि आम जनमानस को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और उन्हें अपनी समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों के चक्कर ना लगाने पड़े।
*इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री* ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक, अफवाह या झूठी खबरों को न फैलाएं और न ही ऐसे मामलों में किसी का सहयोग करें, *बल्कि सोशल मीडिया व टेक्नोलॉजी का सदुपयोग मानव कल्याण के लिए करें।* साथ ही उपायुक्त ने कहा है कि किसी तरह के अफवाह या फेक न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल होने पर यथाशीघ्र सूचना संबंधित थानों या टोल फ्री नम्बर 100 पर दें।