देवघर: चैत्र पूर्णिमा व हनुमान जयंती पर बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
देवघर स्थित विश्वप्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंगों में शामिल बाबा बैद्यनाथ मंदिर में चैत्र पूर्णिमा एवं हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। देशभर के विभिन्न राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने आज बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की और हनुमान जी की विशेष आराधना में भाग लिया।
सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। भक्तों ने विधिवत जलाभिषेक, रुद्राभिषेक एवं विशेष पूजा संपन्न की। साथ ही हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंगबली के समक्ष प्रसाद, सिंदूर, फूल व चोला अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान जैसे मुंडन संस्कार, जनेऊ, संकल्प पूजा आदि भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा कराए गए। जिला प्रशासन द्वारा भीड़ नियंत्रण व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे। श्रद्धा और भक्ति से सराबोर यह दृश्य पूरे बाबा धाम को एक अलौकिक वातावरण प्रदान कर रहा है।