हिंदू मुस्लिम एकता मंच के द्वारा बड़ी संख्या में रैली निकालकर जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता से इस्तीफे की मांग करते हुए इस संबंध में निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई
विगत दिनों मंत्री बन्ना गुप्ता की एक अश्लील वीडियो वायरल हुई वीडियो वायरल होने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला पर अब तक जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई ठोस कार्रवाई नहीं होता देख हिंदू मुस्लिम एकता मंच के एक रैली निकालकर आक्रोश जाहिर किया गया साथ ही उपायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा गया जहां इस ज्ञापन के माध्यम से सवाल खड़ा किया गया की वीडियो वायरल के 6 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक किसी तरह की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जांच के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया गया, ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि इस मामले की जांच रिटायर्ड जज,
पूर्व डीजीपी पूर्व आईजी या फिर पूर्व आईएएस से करवाने की मांग की गई है इस जघन्य घटना में मंत्री बन्ना गुप्ता को कटघरे में खड़ा करते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की गई है इतना ही नहीं रैली में शामिल हिंदू मुस्लिम एकता मंच के प्रतिनिधियों ने शास्त्री नगर प्रकरण में निर्दोष हिंदू या मुस्लिम समुदाय के लोगों को जल्द से जल्द जांच करते हुए उनके रिहाई की मांग की गई है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई