अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग :डॉ अजय कुमार
अग्निपथ योजना को लेकर एक ओर जहां देशभर के युवा आंदोलित हो चुके हैं. वहीं कांग्रेस भी सड़क पर उतर चुकी है. शनिवार को जमशेदपुर के पूर्व सांसद सह कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में आमबगान से उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली गयी. इसके माध्यम से कांग्रेस ने केंद्र सरकार की योजना का पुरजोर विरोध किया. इस दौरान पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान रैली जिला मुख्यालय पहुंची और राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की गयी.
डॉ अजय कुमार ने कहा कि भाजपा-आरएसएस को देश का सबसे बड़ा देशद्रोही पार्टी करार दिया गया है. उन्होंने बताया कि भाजपा-आरएसएस के नेता और कार्यकर्ता देश के सबसे बड़े गद्दार हैं. वे धर्म के नाम पर देश के युवाओं को भटकाकर माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. चार साल पर अनुबंध के आधार पर सेना जैसे महत्वपूर्ण पद पर नौकरी देकर केंद्र सरकार युवाओं को गुमराह कर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार से काले कानून को अविलंब वापस लेने की मांग की.
कार्यक्रम में डॉ अजय कुमार,धर्मेंद्र सोनकर, ज्योति मथारू ,बबलू झा ,राजा सिंह राजपूत, अंबुज ,संजीव श्रीवास्तव, राकेश साहू,सुरेंद्र शर्मा ,पूजा सिंह, रंजीत झा मुन्ना मिश्रा संध्या दास, सीताराम चौधरी प्रमोद मिश्रा परविंदर सिंह गोपाल यादव अभिजीत सिंह राहुल गोस्वामी, रईस रिजवी , अफसर इमाम समीम जगजीत अमित दुबे हेमंत राज हसन दीपक गुप्ता एवं अन्य साथी गण