साकची हनुमान मंदिर में अस्थायी रूप से टीना का शेड और गेट लगाने की मांग
जमशेदपुर : साकची शहीद चौक के पास अधुरे पड़े श्री श्री हनुमान मंदिर में अस्थायी रूप से टीना का शेड और गेट लगाने की मांग को लेकर श्री श्री हनुमान मंदिर कमिटी द्धारा अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।
शनिवार को मंदिर कमिटी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा और उपाध्यक्ष राकेश साहू द्धारा एसडीओ को सौंपे गये ज्ञापन के अनुसार बसंत सिनेमा के सामने श्री श्री हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य विवादित रहने के कारण बंद पड़ा हैं। स्थायी निर्माण कार्य में लगातार अड़चन आ रहा है। जिसके कारण हनुमान जी की प्रतिमा खुले में हैं। छत और गेट भी नहीं हैं। छत और गेट नही होने के कारण मंदिर के अंदर जानवर और छोटे बच्चे लोग घुसकर गंदगी कर दे रहे हैं।
मंदिर में माथा टेकने एवं पूजा करने आने वाले लोगों को काफी असुविधा हो रही है। मंदिर से जुड़ा विवादित मामला एसडीओ कोर्ट में विचाराधीन हैं। उन्होंने एसडीओ से मंदिर से जुड़े विवादित मामले का फैसला आने तक हिंदुओं की आस्था को देखते हुए मंदिर में अस्थायी रूप से टीना का शेड और गेट लगाने का अनुरोध किया हैं।