बलिया प्रखंड क्षेत्र के भगतपुर पंचायत के मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या से निजात को लेकर सड़क ऊंचीकरण की मांग गुरूवार को भगतपुर निवासी भाजयुमों अध्यक्ष श्याम सुन्दर कुमार, समाजिक कार्यकर्ता प्रेम रंजन, सरपंच रणधीर कुमार सहित पंचायत वासियों ने केन्द्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह को आवेदन के माध्यम से किया । सांसद गिरिराज सिंह के बलिया आगमन पर भाजयुमों अध्यक्ष ने आवेदन के माध्यम से कहा कि निर्माणाधीन पथ का अभी जो प्राक्कलन है उसमें जरूरत के हिसाब से पथ की ऊंची करण नहीं हो रहा है । जबकि विगत 10 वर्षों से उक्त पथ पर सालों भर जलजमाव का समस्या बना रहता है । श्याम सुंदर ने बताया कि पथ निर्माण में ऊंची करण नहीं हुआ तो सड़क जनउपयोगी नहीं हो पाएगा और आम लोगों की समस्या यथावत बनी रह जाएगी । श्याम सुंदर ने सांसद गिरिराज सिंह से बताया कि तत्काल निर्माणाधीन पथ में सरकार के द्वारा जो बड़ी राशि खर्च की जा रही है वह अनुपयोगी होगा । ज्ञात हो कि बलिया बाजार आने जाने के लिए उक्त सड़क से बलिया प्रखंड क्षेत्र के भगतपुर, मनसेरपुर सहित दर्जनों गांव के हजारों आम लोगों का मुख्य सड़क हैं । जिसको लेकर के बीते वर्ष पहले भूख हड़ताल भी किया गया था । श्याम सुंदर ने सांसद गिरिराज सिंह को बताया कि यदि मुख्य सड़क का 4 फीट ऊंची करण हो जाता है तो जलजमाव की समस्या का समाधान हो जाएगा । इसको लेकर सांसद गिरिराज सिंह ने पंचायत वासियों को आश्वासन दिया है कि सड़क ऊंची करण विभागीय पदाधिकारियों से बात कर के कर दिया जाएगा।
इस मौके पर रंजीत महतो, टुनटुन पोद्दार, कृष्ण नंदन सिंह, हरेराम सिंह, धीरज महतो सहित कई ग्रामीण मौजूद थे ।