नई दिल्ली. दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को अमेरिका जा रहे एअर इंडिया के विमान के इंजन में आई अचानक खराबी के चलते मगदान रुस में इमरजेंसी लैडिंग कराना पड़ी. हालांकि विमान में सवार 16 क्रू मेम्बर व 216 पैसेंजर सवार थे जो सुरक्षित है.
बताया गया है कि एअर इंडिया के विमान ने दिल्ली के आज सैन फ्रांसिस्कों के लिए उड़ान भरी. इस दौरान इंजन में तकनीकी खराबी के कारण तत्काल विमान को डायवर्ट कर रुस के मगदान एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैडिंग कराई गई. एअर इंडिया के अनुसार विमान में 216 पैसेंजर व 16 क्रू मेम्बर सहित 232 लोग सवार थे. पैसेंजर्स को सभी सुविधा मुहैया कराई जा रही है. यात्रियों को सैन फ्रांसिस्को ले जाने के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की जा रही है. इससे पहले अप्रैल में खराब मौसम के कारण चेन्नई से सिंगापुर जाने वाली एअर इंडिया की एक फ्लाइट को मलेशिया डायवर्ट किया गया था.