नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,419 नए केस सामने आए और 159 लोगों की मौत हुई. रिकवरी रेट 98.36% है जो कि पिछले मार्च से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 8,251 लोग कोरोना से ठीक हुए अब तक कुल 3,40,97,388 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.73% है जो कि पिछले 66 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.74% है जो कि पिछले 25 दिनों से 1 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 80,86,910 डोज दी गई, अब तक कुल वैक्सीनेशन 1,30,39,32,286 हो चुका है.सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 66,40,888 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,41,204 लोगों की मौत हुई है. दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में अब तक 51,78,892 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 42,014 मौतें हुई हैं. इसी तरह 29,99,098 मामलों और 38,249 मौतों के साथ कर्नाटक और 27,32,648 मामलों और 36,560 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं.
देश में कल कोविड-19 के 8,439 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,56,822 हो गई थी. वहीं अंडर ट्रीटमेंट मरीजों की संख्या घटकर 93,733 हो गई है, जो 555 दिन में सबसे कम है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के 195 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,73,952 हो गई थी. देश में लगातार 12 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 10 हजार से कम बने हुए हैं और 164 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं.