नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अलग-अलग राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की है. इसमें मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और हरियाणा के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.पार्टी ने मध्यप्रदेश से कविता पाटीदार को उम्मीदवार बनाया है. कर्नाटक से निर्मला सीतारमण और जग्गेश को उतारा है. महाराष्ट्र से पीयूष गोयल और अनिल सुखदेवराव बोंडे को उम्मीदवार घोषित किया है. राजस्थान से घनश्याम तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है. उत्तर प्रदेश में पार्टी ने सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह और संगीता यादव को उतारा है. उत्तराखंड में डॉ कल्पना सैनी और बिहार में सतीश चंद्र दुबे व शंभू शरण पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है. हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार के नाम का ऐलान हुआ है.