जमशेदपुर कोरोना संक्रमण के दौरान कदमा भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपू सिंह की समाजसेवा के प्रति बढ़ी सक्रियता से जरूरतमंदों के बीच लोकप्रियता की शिखर पर हैं आत्मविश्वास से लबरेज दीपू सिंह जब तक लॉकडाउन रहेगा जरूरतमंदों के बीच भोजन सामग्री वितरण का कार्यक्रम जारी रखने का प्रण किया हैभारतीय जनता पार्टी कदमा मंडल अध्यक्ष दीपू सिंह के नेतृत्व में कदमा के अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक न.4 बागे बस्ती , रामजनमनगर और बिस्टुपुर मंडल के अंतर्गत ठक्कर बप्पा हरिजन बस्ती के अत्यंत ही गरीब लोगों के बीच लगभग 300 परिवार को कच्चा खाद्य सामग्री का बितरण सोशल डिस्टेन्स के दायरे में किया गया । इस कार्यकर्म में जमशेदपुर के सांसद बिधुत वरण महतो जिला के उपाध्यक्ष चितरंजन वर्मा, भाजपा नेता शंकर रेड्डी, धर्मेन्द्र भाई, मनीष पांडे, के पी सिंह, भीम सिंह, तुलसी दास गाँगुली, विश्वजीत सिंह, गोपाल कुमार,बिनोद रजक, एवं कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।