उदितवाणी समाचार पत्र के संस्थापक और संपादक राधेश्याम अग्रवाल जी के निधन से गहरा दुःख : मुकेश मित्तल
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की हम सबके प्रिय श्री राधेश्याम अग्रवाल जी, उदितवाणी समाचार पत्र के संस्थापक और संपादक, के निधन से गहरा दुःख हुआ है। जमशेदपुर के पत्रकारिता जगत में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
श्री राधेश्याम अग्रवाल जी ने जमशेदपुर में पहला प्रकाशित एवं मुद्रित अखबार निकालकर लौहनगरी के लोगों को सुबह की चाय के साथ अखबार पढ़ना सिखाया। उन्होंने अपने जीवन में निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को जागरूक और प्रेरित किया।
श्री राधेश्याम जी पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के मुख्य संरक्षक भी थे। उनका जीवन और समर्पण हम सभी के लिए एक मिसाल है। उनके जाने से एक युग का अंत हो गया है,
लेकिन उनके द्वारा स्थापित आदर्श हमेशा हमारे बीच जीवित रहेंगे। मेरी और मेरे परिवार की ओर से उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं। हम इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं।
ॐ शांति!