उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर मानगो एवं कदमा थाना में प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की गई साथ ही मानगो, कदमा व सोनारी के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई, सड़कों के मरम्मतीकरण, बिजली व्यवस्था आदि को लेकर दिख रही जरूरतों एवं कमियों को लेकर तत्काल सभी सम्बंधित
पदाधिकारियों को आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए जा रहे हैं।
जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ साथ सुपर जोनल दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था के सफल संधारण को लेकर लगातार अपने प्रतिनियुक्ति क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्वयस्था का जायजा ले रहे हैं। ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है, आवश्यकतानुरूप बैरिकेडिंग भी की गई है।