मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी:रविशंकर शुक्ला
सरायकेला:लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 25 अप्रैल तक चलेगा. 26 अप्रैल को समीक्षा की जाएगी. वहीं 29 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी, जबकि मतदान 13 मई को होना है. आपको बता दे कि सरायकेला- खरसावां जिले में तीन लोक सभा सीट है.
इनमें सिहभूम और खूंटी संसदीय सीट में चौथे चरण के लिए मतदान होना है. जबकि रांची संसदीय सीट के लिए छठे चरण में मतदान होना है. चौथे चरण के मतदान को लेकर बुधवार को जिले के उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है आज रात 12:00 से सभी चेक पोस्ट एक्टिव कर दिए जाएंगे. वहां एसएसटी की टीम की तैनाती कर दी जाएगी. इसके अलावा प्रत्याशियों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वे नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. आदर्श मतदान केंद्र जोमरो में बनाया गया है.
आपको बता दें कि सिहभूम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में कुल 431 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि खूंटी लोकसभा अंतर्गत खरसावां विधानसभा में 282 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
सरायकेला विधानसभा के कुल 3 लाख 62 हजार 415 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1 लाख 81 हजार 477 पुरुष मतदाता होंगे, जबकि 1 लाख 80 हजार 930 महिला मतदाता होगी. वहीं 8 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी तरह खूंटी संसदीय क्षेत्र के खरसावां विधानसभा में कुल 2 लाख 21 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1 लाख 9 हजार 761 पुरुष मतदाता होंगे, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 11 हजार 383 हैं. वहीं अन्य मतदाता मतदाताओं की संख्या दो है.
रवि शंकर शुक्ला (उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी सरायकेला)