सप्ताहिक जनता मिलन में फरियादियों से मिले उपायुक्त , फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो त्वरित समाधान के दिए निदेश
समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में आज मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 100 से अधिक लोग अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के पास पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त ने कोविड मनको का अनुपालन सुनिश्चित कर आवेदन के माध्यम से बारी-बारी से लोगो की समस्याओं से अवगत हुए।
बताते चले की कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान भी हुआ तो वहीं अन्य प्राप्त समस्याओं एवं शिकायतों के निवारण के लिए उसे संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवेदन हसतांत्रित किया गया। बताते चले की प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिल सकते हैं।
आज आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, पेंशन योजना, डैम के आस पास प्रभावित लोगो को मुआवजा प्रदान कराने सम्बन्धित मामला, विद्यालय मे नामांकन, आपसी बटवारा, एवं चांडिल क्षेत्र से बेरोजगार युवा समिति चांडिल ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य योजना स्वीकृत करने संबंधित मामले को लेकर उपायुक्त से मिले। उक्त मामलो के त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को लेककर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को फोन कॉल आवेदन हस्तांतरित करते हुए इस मामले में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समाधान करने के निर्देश दिए।
बताते चलें कि गम्हरिया प्रखंड से एक बुजुर्ग लाभुक अपने बेटे के इलाज एवं अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने को लेकर उपायुक्त से मिले, उपायुक्त ने समाधि प्रखंड विकास पदाधिकारी को फोन कॉल के माध्यम तो परिवार को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करें एवं उनके पुत्र को मनरेगा से जोड़ते हुए भी योजनाओं का लाभ प्रदान करने तथा रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।