उपायुक्त शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की आहूत बैठक संपन्न
मानक अनुरूप निर्माण/मरम्मति कार्य सुनिश्चित करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी – उपायुक्त
निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके भवनों को संबंधित विभाग को हस्तगत कराएं – उपायुक्त
पेंशनधारियों का ग्राम सभा के माध्यम से भौतिक सत्यापन करें – उपायुक्त
आज दिनांक 21.09.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत किया गया।
*विभिन्न विभागों की बारी बारी से की गई समीक्षा*
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, गव्य, उद्यान, सांख्यिकी, खनन, जल छाजन, वन प्रमंडल, श्रम, आपूर्ति, योजना, खेल, आईटीडीए, उद्योग, समाज कल्याण, नियोजन, उत्पाद जेएसएलपीएस, जेटीडीएस, पीएम आवास, मनरेगा के अलावा तकनीकी विभाग में नगर निकाय, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पथ, पीएचईडी, , एनआरईपी, विद्युत, लघु सिंचाई, भवन, जिला परिषद, ग्रामीण कार्य, सिंचाई सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई।
*निर्धारित समय सीमा के भीतर एवं मानक अनुरूप कार्य कराएं, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी*
बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी योजनाओं/कार्यों का संचालन किया जा रहा है, मानक के अनुरूप हो, ससमय हो और नियमसंगत हो। उन्होंने जिले के सभी तकनीकी विभागों के द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं निर्माण कार्य से जुड़े प्रतिवेदनों की समीक्षा करते हुए विभिन्न कार्यों से जुड़े अद्यतन प्रतिवेदन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा उन्होंने निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके भवनों को संबंधित विभागों को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया।
*पीएचईडी द्वारा किए जा रहे कार्यों में आ रही शिकायतों को दूर करने हेतु दिया गया निदेश*
पीएचईडी के द्वारा संचालित योजनाओं में ग्राम स्तर पर किए जा रहे जलापूर्ति योजना, हर घर नल जल योजना आदि कार्य में गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होने की जनप्रतिनिधि गण एवं आम लोगों के द्वारा शिकायत मिलने पर उपायुक्त ने कड़ी फटकार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही साथ ही उपायुक्त द्वारा कहा गया की सरकार लोगों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रही आप सबों का दायित्व हैं की योजना सही से धरातल पर उतरे और लोगों को लाभ मिले। उन्होंने संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया। वहीं इसके अलावा उपायुक्त ने सभी विद्यालयों आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्रों एवं अन्य स्थलों में हर घर नल से जल योजना के तहत जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, साथ ही कहा कि निर्माण कार्य एवं सामग्री गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने योजनाओं के बारे में स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों को बताने साथ ही समन्वय बनाकर योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया।
*पीडीएस दुकानों में लाभुकों को सही मात्रा में खाद्यान्न मिले*
उपायुक्त ने बैठक में समीक्षा के दौरान आपूर्ति विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं खाद्यान्न वितरण, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण, पेट्रोल सब्सिडी सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आम लोगों को ससमय सही मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कहा कि आकस्मिक खाद्यान्न कोष के तहत आपात स्थिति के लिए प्रति पंचायत 10000 की राशि का प्रावधान है ताकि इस राशि से भूखे आदमी एवं परिवार को तुरंत राशन प्रदान किया जा सके। अगर कहीं राशि की कमी है तो इसकी सूचना दें।
*भू अर्जन से जुड़े मुद्दे को जल्द निपटाएं*
उपयुक्त ने भू अर्जन से संबंधित मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने एवं लाभुकों को जल्द से जल्द मुआवजा का भुगतान हो लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
*किसानों के आय में वृद्धि हेतु वैकल्पिक खेती हेतु करें प्रोत्साहित साथ ही रबी की फसल हेतु कार्य योजना बनाने का दिया गया निर्देश*
कृषि पशुपालन मत्स्य आदि विभागों के समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने संचालित योजनाओं एवं प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि रबी की फसल के लिए बेहतर कार्य योजना बनाने, साथ ही संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि धान की खेती भी पर्याप्त मात्रा में नहीं हो रहा है इस के लिए लोगों को वैकल्पिक फसल तैयार करने हेतु जागरूक करें। किसानों को पारंपरिक कृषि के साथ-साथ फल फूल एवं अन्य नकदी फसल के उत्पादन हेतु प्रोत्साहित करने, उन्हें पर्याप्त प्रशिक्षण प्रदान करने को लेकर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि जिले के किसान की आमदनी में वृद्धि हो सके एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनें। इसके अलावा उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर आम लोगों के बीच पशुधन योजना प्रचार प्रसार करने लोगों तक शत प्रतिशत योजना का लाभ पहुंचाने के लिए निर्देश दिया। वहीं मत्स्य विभाग का समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जितने भी तालाब बने हैं जिसमें पानी की उपलब्धता है, उनमें मछली पालन करवाएं ताकि लोगों को फायदा हो। इसके अलावा पशुपालन विभाग को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया। वहीं मत्स्य, बत्तख पालन, वेद व्यास आवास योजना सहित सहकारिता विभाग द्वारा संचालित कार्यों आदि को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*शहरों की सुंदरता को निखारें, साफ सफाई रखें*
बैठक में नगर पंचायत जामताड़ा एवं नगर परिषद मिहिजाम अंतर्गत संचालित योजनाओं के समीक्षा करते हए अपेक्षित प्रगति लाने एवं शहर के साफ सफाई के पर विशेष ध्यान देते हुए मुख्य सड़कों आदि स्थानों पर व्याप्त गंदगी, फैले कूड़े कचरों की सफाई हेतु निर्देश दिया ताकि शहर सुंदर और आकर्षक दिखे।
*ड्रॉप आउट बच्चों का करवाएं नामांकन*
वहीं शिक्षा विभाग के समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने शत प्रतिशत छात्रों का बैंक खाता खुलवाने की समीक्षा किया एवं आवश्यक निर्देश दिया इसके अलावा ड्रॉप आउट बच्चों का कारण जानते हुए अभिभावकों से मिल कर छात्र छात्राओं के नामांकन हेतु निर्देश दिया।
*नियमित अंतराल पर क्षेत्र अंतर्गत योजनाओं की करें जांच*
वहीं उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नियमित अंतराल पर अनिवार्य रूप से संचालित योजनाओं के निरीक्षण के साथ विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों, पीडीएस दुकान, स्वास्थ्य केंद्रों का अनिवार्य रूप जांच करते रहने का निर्देश दिया।
*मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का करें प्रचार प्रसार*
आईटीडीए एवं कल्याण विभाग संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक लाभ सुनिश्चित हो सके, इसके लिए आप सभी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। वहीं इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा कर इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत सिविल सर्जन एवं अन्य संबंधित को आपसी समन्वय से कार्य करने का निर्देश दिया गया। वहीं प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के बारे में समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को प्रदान करें*
उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा एवं समाज कल्याण की समीक्षा की एवं बताया गया कि ससमय लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। उपायुक्त ने ग्राम सभा के माध्यम से पेंशनधारकों का भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया। वहीं समाज कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया, साथ ही अन्य योजनाओं में भी अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया।
*अवैध खनन पर लगाएं प्रतिबंध*
उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन एवं खनिज परिवहन, एनजीटी के रोक पर 15 अक्टूबर तक नदी घाटों से बालू के उत्खनन पर लगे रोक को सुनिश्चित करने एवं अवैध खनन पर जिला में लगातार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही इस हेतु सभी अंचल अधिकारी को भी नजर रखने का निर्देश दिया गया।
*पंचायत में कम से कम मनरेगा के तहत 5 – 6 योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें*
मनरेगा के तहत उपायुक्त ने प्रत्येक पंचायत में कम से कम 5 – 6 योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने एवं अधिक से अधिक महिला श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने का निर्देश दिया। साथ ही खेल को बढ़ावा देने हेतु सभी पंचायतों में वीर शहीद पोटो हो योजना के तहत खेल मैदान उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2016 – 2023 में लंबित आवासों के पूर्ण करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के प्रगति की समीक्षा कर इसे शत प्रतिशत प्राप्त करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*सड़क किनारे पोल लगाने से पूर्व पथ प्रमंडल से एनओसी प्राप्त करें विद्युत विभाग*
बैठक के दौरान उपायुक्त ने विद्युत आपूर्ति विभाग की समीक्षा कर सुचारू रूप विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले सभी विद्यालयों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया तथा जिन विद्यालयों में अब तक विद्युत कनेक्शन नहीं किया गया है, उसकी सूची प्राप्त कर जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन करने एवं प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया।
वहीं कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल के द्वारा बताया गया कि विद्युत विभाग के द्वारा सड़क किनारे पोल गाड़ दिया जाता और ना ही एनओसी नहीं लिया जाता है, इस पर उपायुक्त ने विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। पोल लगाने से पूर्व एनओसी अवश्य लें, जिससे समय के साथ-साथ राजस्व की भी बचत होगी।
इसके अलावा उपायुक्त ने जेएसएलपीएस, जेटीडीएस, उत्पाद, श्रम, परिवहन, जिला परिषद आदि की समीक्षा कर कहा कि किसी भी कार्यों/योजनाओं में खानापूर्ति नहीं करें, धरातल पर काम दिखना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०प्र०से०), वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा०व०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दीपक राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति कलानाथ, पथ प्रमंडल कार्यपालक अभियंता श्री विजय कुमार अग्रवाल,जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित जिला के सभी तकनीकी विभाग के संबंधित पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित