उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक
प्रवासी मजदूर जो होम क्वॉर्टिन में है उन्हें सूखा राशन उपलब्ध कराया जाएगा
सभी क्वारंटाइन सेंटर में निर्बाध पेयजल आपूर्ति हेतु कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति का निर्देश
मेडिकल इक्विपमेंट की खरीद के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने हेतु सिविल सर्जन को निर्देश
उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में ज जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक संपन्न हुई।बैठक में मुख्य रूप से वर्तमान परिस्थिति में विधि व्यवस्था के संधारण के साथ ही लोगों को परेशानियों से निजात दिलाने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रवासी मजदूर जो होम क्वारंटाइन में हैं उन्हें राहत के तौर पर सूखा राशन उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें 10 किलो चावल,1किलो दाल, नमक, तेल आदि खाद्य सामग्री होगी। वहीं कंटेनमेंट जोन में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। आपदा राशि का उपयोग मास्क, सेनेटाइजर और मेडिकल इक्विपमेंट की खरीद के लिए किया जाएगा। अब निविदा के माध्यम से उपरोक्त वस्तुओं की खरीद की जाएगी। इसके लिए अपर उपायुक्त को कमिटी बनाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया है। वहीं सिविल सर्जन को मेडिकल इक्विपमेंट की खरीद के लिए एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक, एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य के साथ समन्वय स्थपित कर समिति गठित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिए। जिले में बनाए गए सभी क्वारंटाइन सेंटर में निर्बाध रुप से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को सभी क्वॉर्टिन सेंटर कर्मियों को प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। आज के बैठक में मुख्य रूप से वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एम तमिल वाणन, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमति बुलरानी सिंह, सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद, अपर उपायुक्त श्री सौरव कुमार सिन्हा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।