एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से मुसाबनी प्रखंड के खेदाबादिया निवासी अर्जुन हेंब्रम की मौत से संबंधित खबर अखबारों में प्रकाशित होने पर उपायुक्त- अमित कुमार ने संज्ञान लेते हुए दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर 3 दिनों में जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है। दो सदस्यीय जांच कमेटी में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन शामिल हैं जिन्हें इस मामले की जांच कर 3 दिनों में जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों मुसाबनी प्रखंड के खेदाबादिया निवासी अर्जुन हेंब्रम की मृत्यु एमजीएम अस्पताल में हो गई थी। उपायुक्त अमित कुमार ने इस घटना को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना की पूरी जांच कर 3 दिनों में जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु दो सदस्यीय जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा स्पष्ट हिदायत दिया गया है कि मामले की जांच होने के पश्चात दोषी पाये जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं