उपायुक्त की अध्यक्षता में जमशेदपुर एयरपोर्ट के संबंध में एरोड्राम कमिटी की बैठक
जिला सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता में ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बी.सी.ए.एस) के दिशानिर्देशों के अनुसार जमशेदपुर(सोनारी) हवाई अड्डे के लिए एयरोड्रम समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में एयर अथॉरिटी के प्रतिनिधियों द्वारा हवाई अड्डे पर अवैध हस्तक्षेप को रोकने के लिए नागरिक उड्डयन सुरक्षा दिशा-निर्देशों पर उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी गई । बैठक में आकस्मिक स्थिति में किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए तथा तैयारियों की जांच करने के लिए हवाई अड्डे पर एक मॉक ड्रिल के आयोजन पर विमर्श किया गया । उपायुक्त द्वारा हवाई अड्डे के आसपास किसी भी भवन / चिमनी / टॉवर के निर्माण / निर्माण से पहले ऊँचाई की मंजूरी के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के BOCAS पोर्टल से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के प्रति नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को लेकर संबंधित पदाधिकारियों एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । वहीं वीवीआईपी व वीआईपी के आगमन के दौरान सुरक्षा और परिचालन में सुगमता सुनिश्चित करने के उपायों पर भी चर्चा की गई ।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन, अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस कृष्ण कुमार, चीफ एविएशन सर्विसेज रवि राधाकृष्णन, एटीएस इंचार्ज जमशेदपुर एयरपोर्ट के.के पांडेय, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर जमशेदपुर एयरपोर्ट अर्चना त्रिपाठी, आरएमओ टीएमएच डॉ रिंकू भार्गव, सिक्योरिटी हेड टाटा स्टील लि. केशव कुमार, डिविजनल इंजीनियर बीएसएनएल आर के सिंह, ऑफिस इंचार्ज ए.ए.आई जमशेदपुर एस.के पटनायक, हेड एडमिनिस्ट्रेशन एविएशन सुशोवन मजुमदार शामिल हुए ।