जमशेदपुर। रेड क्रॉस सोसाईटी के कार्यों को आगे बढ़ाने में इस शहर के लोग हमेशा सक्रिय रहते हैं, आज रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर रक्तदान महायज्ञ में इस गर्मी के बावजूद रक्तदाताओं की लम्बी कतार बताती है कि यह शहर अनूठा है, रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाने का यह जज्बा इस शहर में दिखता है। उन्होने कहा जिस प्रकार रक्तदान की महत्ता रक्तदाताओं ने स्थापित की है, उसी प्रकार यहां उपस्थित सभी 12 मई को आयोजित मतदान के दिन भी अपने अपने बूथ में जाकर अपने परिवार सहित सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए मतदान करें, उक्त विचार जिला के उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाईटी अमित कुमार ने यहां रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किया, इससे पूर्व एसडीओ सह उपाध्यक्ष रेड क्रॉस चन्दन कुमार, समाजसेवी अरुण बांकरेवाल, नलिनी राममूर्ति, बेली बोधनवाला, शंकरलाल गुप्ता, बालमुकुन्द गोयल ने दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री चन्दन कुमार ने सभी रक्तदाताओं को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि यह जज्बा दूसरों के जीवन बचाने का है और इसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है। जमशेदपुर ब्लड बैंक की सचिव श्रीमती नलिनी राममूर्ति ने कहा कि यह रेड क्रॉस का साहस है कि इतनी गर्मी में रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदाताओं को आमंत्रित कर हजारों लोगों के जीवन रक्षा के लिए रक्त उपलब्ध कराते हैं, इसकी प्रशंसा शब्दों में नहीं की जा सकती। समाजसेवी श्री बेली बोधनवाला, श्री बालमुकुन्द गोयल ने भी अपने विचार रखे, कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह ने किया। आज यहां विश्व रेड क्रॉस दिवस पर 1187 यूनिट रक्तदान सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रत्येक रक्तदाता को शॉल ओढ़ाकर तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे रक्तदाता जो आज रक्तदान नहीं कर पाये उनके लिए 10 मई को पुनः एक रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस के पेट्रन रवि सरावगी के संयोजन उनके पिता स्व. लखी सरावगी के पुण्य स्मृति में आयोजित किया जायेगा। श्री सिंह ने आज रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया। आज रक्तदान महायज्ञ में रक्तदाताओं का उत्साह बढाने के लिए समाजसेवी श्याम सुन्दर खेमानी, उमेश कावंटिया, रबीन दुग्गल, वरीय पत्रकार जय प्रकाश राय, संजीव श्रीवास्तव, भी. एस.एन. मूर्ति, डॉ. अंजू बाजोरिया, डॉ. सुशील बाजोरिया, चन्द्रमोहन सिंह, रबीन्द्र नाथ चौबे, सुनील अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित हुए। रक्तदान शिविर रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम द्वारा जमशेदपुर ब्लड बैंक तथा भी.बी.डी.ए. के सहयोग से सफल बनाया गया। रेड क्रॉस कार्यकर्ता अपने सचिव बिजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रक्तदान महायज्ञ को सफल बनाने में तत्पर रहे।