जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में इंजीनियरिंग एवं लाईन डिपार्टमेंट के साथ बैठक, जिला में चल रहे आधारभूत संरचना निर्माण, भूमि अधिग्रहण आदि के प्रगति की समीक्षा की गई, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
▪️रैयतों का भूमि अधिग्रहण, मुआवजा भुगतान आदि की प्रक्रिया सरल एवं पारदर्शी हो इसके लिए संबंधित पदाधिकारी समन्वय बनाते हुए कार्य करायें:श्रीमती विजया जाधव, जिला उपायुक्त
▪️सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी निर्माण कार्य पूर्ण हुए प्रोजेक्ट का भौतिक सत्यापन करें, निर्माणाधीन परियोजनाओं को ससमय पूर्ण करें:श्रीमती विजया जाधव, जिला उपायुक्त
पूर्वी सिंहभूम जिला में चल रही आधारभूत सरंचना निर्माण की परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में नेशनल हाईवे निर्माण के तहत भूमि अधिग्रहण, भू-मुआवजा, लम्बित मामलों पर गहन समीक्षा की गई । समीक्षा के क्रम में जिला उपायुक्त ने हाईवे निर्माण में रैयतों के भूमि अधिग्रहण के विरूद्ध किए गए मुआवजा भुगतान को लेकर अधिग्रहण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं विवादित मामलों के दावा निष्पादन के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करते हुए इसमें तेजी लाने का निदेश दिया गया। जिला उपायुक्त ने सम्बन्धित अंचलाधिकारियों एवं जिला भूअर्जन पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि नेशनल हाईवे तथा राज्य सरकार की परियोजनाओं के भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा भुगतान प्रक्रिया में अविलंब यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। रैयतों का भूमि अधिग्रहण, मुआवजा भुगतान आदि की प्रक्रिया सरल एवं पारदर्शी हो इसके लिए परियोजना से जुड़े अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ।
बैठक में कियोस्क निर्माण, छात्रावास, बिरसा आवास के प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 17 छात्रावास बनाने की स्वीकृति पूर्व में प्रदान की गई थी जिसमें 13 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिला उपायुक्त द्वारा संबंधित प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके छात्रावासों के स्थलीय निरीक्षण का निर्देश दिया गया। अल्पसंख्यकों के लिए कियोस्क निर्माण योजना को लेकर जिला उपायुक्त ने कहा कि दोनों अनुंमडल में इसे क्रियान्वित करें। वहीं बिरसा आवास निर्माण में धीमी प्रगति को लेकर उन्होने लाभुकों से संवाद स्थापित करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, जमशेदपुर, गज परियोजना निदेशक दलमा वन आश्रयणी रेंज, उप विकास आयुक्त, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई, निदेशक डीआरडीए, डीसीएलआर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पथ प्रमंडल/ ग्रामीण कार्य विभाग / पेयजल एवं स्वच्छता विभाग/ लघु सिंचाई / एनआरईपी/ जिला अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल तथा अन्य सभी लाईन डिपार्टमेंट के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 को लेकर नगर निकाय पदाधिकारियों के साथ बैठक, सिटीजन फीडबैक के लिए अभियान चलाने के दिये निर्देश
जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगर निकाय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में उक्त को लेकर अबतक किये गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला उपायुक्त ने कहा कि पूर्व के प्रदर्शन से प्रेरणा लें तथा इस बार भी बेहतर परिणाम दें ताकि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिला को गौरवान्वित होने का अवसर मिले। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत नगर निकायों को निर्धारित किए गए समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए साथ ही सिटीजन फीडबैक के लिए व्यापक रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जिला उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से लोगों में साफ सफाई के प्रति जागरूकता आएगी साथ ही फीडबैक देने से उन्हें भी अपनी जिम्मेदारी का एहसास होगा, आम जन भी सहर्ष इस मुहिम में शामिल हो सकेंगे। शहर में अवस्थित विभिन्न कम्पनियों, प्रतिष्ठानों, क्लब, सामाजिक संगठनों, नगर निकायों में संचालित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से भी फीडबैक कराने का निर्देश दिया गया। जिला उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के सभी मापदंडों को पूरा करते हुए 15 अप्रैल तक सभी कार्य पूर्ण करायें।