परमपिता शिव परमात्मा को समर्पित 12 ज्योर्तिलिंगम का दर्शन मेला
हनुमान मंदिर परिसर,लक्ष्मी नगर मैं चल रहे 12 ज्योति लिंगम के दूसरे दिन संदेश लेने उपस्थित हुए काफी श्रद्धालु। और बहुत अच्छे विचारों के साथ ओम शांति की तरफ से सभी को संदेश दिया गया कि यह 12 ज्योति लिंग की कहां कहां स्थित है और कैसे। जैसे नागेश्वर, महाकालेश्वर,बैद्यनाथ ,विश्वनाथ केदारनाथ, रामेश्वर ,सोमनाथ भीमाशंकर और अन्य शिवलिंग के विचारो को अच्छे से सभी को समझाएं गए।
और यहां भी कहां गया की 12 ज्योतिर्लिंग परमपिता शिव के भिन्न स्वरूप और कर्तव्य को दर्शाते हैं। और मौके पर उपस्थित करनदीप सिंह, लक्ष्मी , इंदु, रागिनी ,रेनू, मीना आशा ,नीलू, मधु, शीला ,कुंती माता प्रतिभा और अन्य उपस्थित थे।
करनदीप सिंह ने कहा की ऐसा आयोजन हर साल श्रावण मास में होना चाहिए जिससे श्रद्धालुओं को भी ऐसा संदेश मिलते रहे। ओम शांति को भी मेरी तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद ऐसा आयोजन करने के लिए।