सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ में 26 वें गणपति महोत्सव के तीसरे दिवस पर नृत्य प्रतियोगिता आयोजित
सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ में आयोजित 26 वें गणपति महोत्सव के तीसरे दिवस पर नृत्य प्रतियोगिता की अंतिम महा मुकाबला देर रात तक आयोजित किया गया।इस रोमांचक प्रतियोगिता में 30 टीमों ने अपनी जगह बनाई जिसमें अंतिम महा मुकाबले में 12 प्रतिभागी सफल रहे
इसमें निर्णायक मंडली में विश्वभारती विश्वविद्यालय,बोलपुर की केया चौधुरी व संगीतज्ञ शंकरलाल साह ने इस रोमांचक मुकाबले का निर्णय दिया एवं उद्घोषक कैलाश मध्यान्ह के मनमोहक मंच संचालन ने दर्शकों को और मंत्रमुग्ध कर दिया।
जिन विजेताओं ने प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया उसमें युगल जोड़ी में प्रथम स्थान टिया व अदिति और राज द्वितीय जीत एवं पियूष तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया
आराध्यऔर रेसिता ने।वही समूह डांस में प्रथम स्थान स्ट्रीट डांस ग्रुप, द्वितीय स्थान ब्लैक स्टोन डायनेमिक ग्रुप तथा तीसरे स्थान नाउन्स डांस ग्रुप ने कब्जा जमाया। जुनियर डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सपना राय प्राप्त किया दूसरे स्थान पर भुमि कुमारी तथा तीसरे स्थान पर आयान्स कुमार ने अपना कब्जा जमाया,सीनियर में अपना पहला स्थान नासरीन परवीन दूसरा स्थान पश्चिम बंगाल के मालदा से आए प्रतिभागी शंकर भगत तथा तीसरा स्थान बैजनाथ ठाकुर ने हासिल किया,सान्त्वना पुरस्कार तनुज कुमार,पार्वती ठाकुर एवं ज्योति प्रमाणिक को दिया गया।मध्य रात्रि तक चले इस अंतिम महा मुकाबले का निर्णय लेना निर्णायक मंडली के लिए भी कठिन रहा दर्शकों में भी उत्साह कम नहीं हो रहा था।साथ ही लोकल फोर भोकाल को प्रोत्साहित करते हुए यहां के गायक कलाकारों ने भी इस कार्यक्रम में समा बांधा जिसमें सष्टि पाल नील मंडल मधुसुदन मंडल पंकज कुमार राकेश पाल संजु जयसवाल ने अपने गायन ने दर्शकों का मन मोह लिया।
इन सभी विजय प्रतिभागियों को ईआरएमयू के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे,प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ रमेश कुमार भगत,रेलवे सुरक्षा बल के अवर निरिक्षक प्रभाकर चौधरी,समाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रसाद,विजय कुमार राय,संजय कुमार यादव ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संस्थापक हिसाबी राय अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी संरक्षक संजय कुमार ओझा सचिव अजीत मंगल तनमय पोद्दार राणा शुक्ला संजय कुमार राय ओमप्रकाश नाथ लाल्टू भौमिक अविनाश पंडित मनीष कुमार सिंह अमन भगत अंकित शर्मा अंशु राज अंकित मंडल निर्भय सिंह जितेश राजा रवि पटवा अभिनव मिश्रा रतुल दे अभिषेक कुमार मोनी सिंह रंजीत राम बिट्टू राय दिनेश लालवानी बूबाई रजक ओम प्रकाश नाथ अंकित मंडल अंकित शर्मा पवन रविदास अंशअग्नि राज नितिन मंडल संजय मंडल सहित अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सक्रिय व महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।