मीडिया कप क्रिकेट के तीसरे दिन दलमा एकादश अौर जुबिली एकादश ने अपने अपने मैच जीते
जमशेदपुर। मीडिया कप क्रिकेट के तीसरे दिन दलमा एकादश अौर जुबिली एकादश ने अपने अपने मैच जीत में सफलता हासिल की। सोमवार को खेले गए पहले मैच में दलमा एकादश ने खरकई एकादश को 23 रनों से हरा दिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दलमा एकादश ने 15 अोवर में पांच विकेट पर 112 रनों का स्कोर खड़ा किया। दलमा एकादश की अोर से प्रसेनजीत ने 16 गेंदों पर 21 रन, सतीश ने 12 अौर विकास ने 11 रन अौर मनोज ने 22 गेंदों पर 20 रन बनाए। अभिषेक ने दो अौर चाणक्या ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए खरकई एकादश की टीम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसेनजीत की गेंदबाजी के आगे 12 अोवर में ध्वस्त हो गई। खरकई एकादश की टीम 89 रन ही बना सकी। मनोज ने दो विकेट लिए। प्रसेनजीत को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।
जुबिली की जीत में जयप्रकाश अौर आनंद का बल्ला छाया रहा
सोमवार को खेले गए दूसरे मैच में जयप्रकाश राय के 38 गेंदो पर बनाए गए 59 रन अौर आनंद के 41 गेंदो पर बनाए गए 63 रनों की बदौलत जुबिली एकादश ने दोमुहानी एकादश को नौ विकेट हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दोमुहानी एकादश ने 15 अोवर में चार विकेट पर 143 रनों का स्कोर बनाया। दीप पाल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 34गेंदों पर 66 रन जोड़े। जीतेंद्र ने 37 गेंदों पर 40 रन बनाए। रणधीर अौर जयप्रकाश ने दो-दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने के लिए उतरे जुबिली एकादश के आनंद अौर जयप्रकाश ने 143 रनों की साझेदारी कर जुबिली एकादश को 13.1 अोवर में जीत दिला। 143 के योग पर आनंद का विकेट गिरा। तब तक आनंद ने 63 रन बनाकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी थी। जयप्रकाश राय 59 रन बनाकर नाबाद रहे। जयप्रकाश राय अौर आनंद को संयुक्त रुप से मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।