डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल १ 💐मेष राशि– आज आपकी राशि पर राजयोग है और धन योग भी है आपकी राशि से अधिकांश ग्रह आपके लिए शुभ फल देने वाले हैं आपके व्यवसाय में आज सुंदर प्रगति होगी २👏 वृष राशि — बहुत सुंदर दिन संतुलित प्रगति आर्थिक क्षेत्र प्रबल सफलता में कोई कमी नहीं आपका घर परिवार भौतिक सुख और आर्थिक व्यवस्था यह सब आपके लिए अनुकूल होंगे ३💐 मिथुन राशि — बहुत सुंदर संजोग अच्छे-अच्छे संकेत की पूरी संभावना है जो बाहर से भी कुछ आपके लिए ऑफर आते हैं आप देख समझ कर स्वीकार कीजिए ४👏 कर्क राशि — सब कुछ आपके हिसाब से चलेगा आज आपकी बुद्धि आपका विवेक और आपका निर्णय सब कुछ लगभग सही होगा इसीलिए आज आपको अधिकांश स्थान पर सफलता मिलेगी ५ 💐सिंह राशि – थोड़ा-थोड़ा करके ही सही रुक-रुक कर ही सही किंतु आज काम आपका होगा जहां आप प्रयास कर रहे हैं बहुत दिनों से प्रयास करते आ रहे हैं आज आपको सफलता का पूरा योग है ६ 👏कन्या राशि — सुंदर दिन और सुंदर सफलता है आपका आर्थिक पक्ष बहुत शुभ व्यवस्थित रहेगा आज व्यवसाय में प्रगति होगी ७ 💐तुला राशि — आज का दिन आज की सफलताओं के लिए जाना जाएगा हर तरह से आज का दिन आपकी इच्छा को पूरा करने वाला है ८ 🪷वृश्चिक राशि — वृश्चिक राशि वालों के लिए आज आपका दिन हर प्रकार से सफलता देने वाला है ९ 🌺धनु राशि — धर्म अध्यात्म और सामाजिक कार्यों में आज आपका समय व्यतीत होगा आपका प्रभाव बढ़ेगा आपका सम्मान बढ़ेगा आपका यश भी बढ़ेगा १० 👏मकर राशि — बहुत गतिशील सफलता मिलेगी आज आपको काम अच्छे होंगे आपके आपका प्रयास आज स्वयं ही अच्छा होगा अपने काम के साथ-साथ आज आप सामाजिक काम भी अच्छा करेंगे ११💐 कुम्भ राशि — हर प्रकार से शुभ फल देने वाला दिन है आज आपका आपकी राशि पर सूर्य शुक्र मंगल गुरु और शनि का सीधा-सीधा प्रभाव अधिकांश शुभ ग्रहों का अनुकूल दृष्टि है १२🚩मीन राशि — मीन राशि वालों के लिए आज का दिन अनुकूल है आपकी राशि के ऊपर शुभ और अशुभ हा दोनों में से किसी भी ग्रह का प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं है 👏 डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503