देश में बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के पर देशभर में जारी आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में साइबर अपराध जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है. झारखंड में जमशेदपुर से साइबर अपराध जागरूकता सप्ताह की शुरूआत सोमवार
से शुरू हुई है. इसके दूसरे दिन जमशेदपुर में साइबर सुरक्षा रैली निकाली गई, जिसे एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि यह रैली पूरे शहर में घूम घूम कर लोगों को साइबर अपराध से बचने हेतु जागरूकता संदेश देगी. वह जागरूकता सप्ताह के दौरान चलाए जा रहे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी उन्होंने दी. 1 सप्ताह तक चलने वाले इस जागरूकता अभियान से लोगों को काफी लाभ मिलेगा और साइबर अपराध में के मामलों में कमी आएगी. इस दौरान जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. दूसरे दिन जागरूकता रैली की शुरुआत ऐतिहासिक जुबिली पार्क से शुरू हुई.