क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जानकारी शिक्षा एवं संचार कार्यक्रम के तहत ठोस अपशिष्ट प्रवर्धन कार्य हेतु जन जागरण कार्यक्रम अंतर्गत नुक्कड़ नाटक आयोजित
जमशेदपुर झारखंड। आज दिनांक 23 /02/2024 को मानगो नगर निगम प्रांगण में क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जानकारी शिक्षा एवं संचार कायाकल्प के तहत ठोस अपशिष्ट प्रावधान कार्य हेतु जन जागरण कार्यक्रम में गीता। थिएटर के युवा कलाकारों द्वारा स्वच्छता है जरूरी नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया ।
नाटक में दिखाया गया कि घरों से निकलने वाले वेस्ट को कम करें और उसका पुनः उपयोग करने की कोशिश करें तथा अन्य दृश्य में दिखाया गया कि कैसे प्रकृति और मानव स्वास्थ्य का संतुलन बिगड़ रहा है ।
कार्यक्रम में के अंत में नाटक की नटी गीता कुमारी द्वारा उपस्थित दर्शकों एवं नगर निगम के पदाधिकारीयों को शपथ ग्रहण करवाया गया, जिसमें लोगों ने संयुक्त रूप से शपथ लिया कि अपने शहर को साफ सुंदर और स्वस्थ रखने में अपनी पूर्ण भागीदारी देंगे।
कार्यक्रम में तुषार करन, अभिरंजन कुमार ,अनंत सरदार, के काव्य, गीता कुमारी ने अभिनय किया तथा नाटक का निर्देशन प्रेम दीक्षित द्वारा किया गया था
वहीं मौके पर क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्रा लि से प्रोजेक्ट इंचार्ज – विनय शील गौतम वं आपरेशन इंचार्ज- मुकेश कुमार शर्मा
वहीं मानगो नगर निगम से
उपनगर आयुक्त – श्री सुरेश यादव
सहायक नगर आयुक्त -आकिब जावेद,अरविंद अग्रवाल, समीर बोदरा
सीटी मैनेजर- जितेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार, निश्मल कुमार
सहायक अभियंता- मयंक मिश्रा, सेनेटरी इंस्पेक्टर- कुमार अंशुमन तथा राजेश कुमार सहित कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।