कल से स्थानीय केबल वेलफेयर एसोसिएशन हॉल , गोलमुरी में स्थानीय बस्ती वासियों के विशेष आग्रह पर covid 19 vaccination कार्यक्रम सिविल सर्जन के आदेशानुसार चलाया जा रहा है आज वैक्सीनेशन की शुरुआत अनिल ठाकुर व बिपीन झा के वैक्सीनेशन से हुई अनिल ठाकुर ने बताया कि45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर शिविर में आएं और टीकाकरण का लाभ उठाएं । यह शिविर एक सप्ताह तक चलेगा ।
कोविड-19 वैक्सीनेशन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए खुद अनिल ठाकुर शिव शंकर सिंह विपिन जी राकेश सिंह तत्पर दिख रहे हैं जबकि स्वास्थ्य विभाग की तीन पूरी मुस्तैदी के साथ वैक्सीनेशन के कार्य में जुटे हैं टीकाकरण का लाभ ले रहे लोगों ने इसे सराहनीय कार्यय बताया