विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में पुरे दिन गहमागहमी का माहौल बना रहा। प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ से पुरा प्रखंड कार्यालय परिसर तथा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाजार में खचाखच भीड़ मेला का एहसास करा रहा था।
आज हुई नामांकन के बारे में जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को कुल 23लोगों ने मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया जिसमें बनवारीपुर पंचायत से नुतन कुमारी, सरिता कुमारी, कविता कुमारी, आरती देवी तथा श्वेता कुमारी शामिल है वहीं रसलपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया सीताराम महतो तथा शिवशंकर साह, तकिया पंचायत से सोनु कुमार तांती, महेशपुर से रविबंद ताव,मोखतियारपुर पंचायत से पुजा देवी,बबली देवी,मेंहदौली पंचायत से निवर्तमान मुखिया सुरेश कुमार, शंभू रजक, प्रमोद कुमार शर्मा, शिवशंकर महतो, अरविंद यादव, नरहरिपुर पंचायत से राजेश कुमार,भरत कुमार यादव,संजात पंचायत से देवेन्द्र कुमार चौरसिया,पुनम कुमारी, चंदौर पंचायत से रामनरेश तांती, अंजना देवी, गौरीशंकर राय आदि शामिल हैं ।
वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए 17 लोगों ने नामांकन दाखिल किया जिसमें संजात पंचायत क्षेत्र संख्या सोलह से रिंकी देवी तथा सतरह से मिना देवी, कंचन देवी तथा खूशबू देवी, चंदौर पंचायत पंसस क्षेत्र संख्या चौदह से सुधीर पासवान, दामोदरपुर पंचायत पंसस क्षेत्र संख्या 9से इंद्रजीत कुमार, रसलपुर पंचायत पंसस क्षेत्र संख्या 11सेसुधादेवी तथा क्षेत्र संख्या 12से टुनटुन कुमार,भीठसारी पंचायत पंसस क्षेत्र संख्या 20से सुनीता कुमारी, नरहरिपुर पंचायत क्षेत्र संख्या 15से रानी देवी,रामपरी देवी तथा नेहा भारती,मोख्तियारपुर पंचायत पंसस क्षेत्र दो से रामोतार तांती तथा रामबदन पासवान,मेंहदौली पंचायत पंसस क्षेत्र संख्या 13से मीरा देवी, कीरतपुर क्षेत्र संख्या 18 राम-लखन महतो तथा लखनपुर पंचायत क्षेत्र संख्या 7से रामरतन सहनी ने नामांकन दाखिल किया। सरपंच पद के लिए कुल 13 लोगों ने नामांकन दाखिल किया जिसमें मेंहदौली से 5,मोख्तियारपुर पंचायत से 1, रसलपुर पंचायत से 1 चंदौर तथा जोकिया पंचायत से 1-1तथ नरहरिपुर पंचायत से चार लोगों ने नामांकन दाखिल किया।
वार्ड सदस्य पद के लिए आज कुल 148 तथा पंच पद के लिए आज कुल 55 लोगों ने नामांकन दाखिल किया सभी पदों के लिए आज कुल 256 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान भगवानपुर थाना के एएसआई अनिल कुमार सिंह शांति व्यवस्था बनाए में असम भूमिका निभाई।