माता पिता पत्नी और बेटा सभी कोरोना पॉजिटिव टीएमएच में चल रहा है इलाज
संजय के बजरंग टेकरी और हरहरगुट्टू आवास सील
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के डीबी रोड चौक और जुगसलाई नया बाजार नाला के बीच स्थित संजय स्पेयर पार्ट्स के मालिक संजय कुमार की सोमवार देर रात कोरोना से मौत हो गई है संजय की मौत की खबर से पूरे डीपी रोड और जुगसलाई क्षेत्र में सनसनी फैल गई दरअसल स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाने वाले संजय कुमार के पास आमतौर पर वाहन खराब होने पर लोगों का आना जाना था उसकी दुकान के सामने उसका एक बड़ा सा गैरेज भी था जहां बाइक वगैरह बनाए जाते थे वह काफी लोगों के संपर्क में भी रहता था इसलिए इस क्षेत्र में उसकी मौत से सनसनी फैल गई है वही उसके परिवार के 6 लोग कोरोनावायरस हैं उसकी पत्नी बेटा माता-पिता सभी कोरोनावायरस और उन्हें टीएमएच में भर्ती किया गया है संजय का दोनों घर हरहरगुट्टू काली मंदिर के पास और बजरंग टेकरी को सील कर दिया गया है जानकारी हो की तबीयत खराब होने के बाद संजय को 2 दिन पहले टीएमएच ले जाया गया जहां वह करो ना 5 ईटी पाया गया उसके बाद उसके पूरे परिवार का सैंपल टेस्ट लिया गया और सभी लोग कोरोनावायरस बाद में उसके दोनों आवाज को सील कर दिया गया था
वहीं दूसरी ओर कदमा की एक महिला की सोमवार की रात यह मैच में मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हल्ला हंगामा किया परिजनों का कहना था की महिला को जब टीएमएच इलाज के लिए लाया गया तब वह निगेटिव थी उनका इलाज सही ढंग से किया नहीं किया और बाद में बताया गया कि ओ पॉजिटिव हो गई हैं और उन्हें कोरोना सेंटर में भर्ती कर दिया गया इसी दौरान उनकी मौत हो गई परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हो गई हंगामे की सूचना के बाद बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया