बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेगूसराय जिला कार्यकारिणी ने तेघड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश द्वारा बेगुनाह सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस प्रताड़ना एवं भ्रष्टाचार के मुकदमों में झूठा फसाना, मोटी रकम वसूल करना इत्यादि कार्य में संलिप्त होने के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने तीन दिवसीय 72 घंटे का जत्थेवार अनशन करने का अनुमंडल कार्यालय पर फैसला लिया है,जो 20,21 एवं 22 सितंबर को होगी। उपर्युक्त बातों की जानकारी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद पूर्व विधायक सीपीआई जिला मंत्री अवधेश कुमार राय, पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह ने दिया। उन्होंने कहा कि डीएसपी के घूसखोरी और गलत प्रताड़ित करने के केस के दर्जनों घटना हैं, जिसमें तीन घटना जिस का साक्ष बिल्कुल स्पष्ट है। जिसमें फुलवरिया काण्ड संख्या 118/21है, जो मालती पिपरा पोखर सौंदर्यीकरण में लूट खसोट का है, इसमें कर्मचारी ने लाखों रुपए वीडियो और डीएसपी के मिलीभगत से गबन करके घटिया कार्य किया है।
लोगों द्वारा विरोध करने पर डीएसपी ने उस कर्मचारी से एससी एसटी एक्ट के तहत केस करवा दिया।जिस घटना में केस हुआ उसका वीडियो क्लिप उपलब्ध है जो जिला प्रशासन से लेकर बिहार सरकार तक भेजा जा चुका है। दूसरी घटना बछवाड़ा प्रखंड के अंदर एक भ्रष्ट कर्मचारी को घूस देने के बाद काम नहीं करने का है जो घूस देने वाला व्यक्ति लड़ रहा था कुछ युवकों ने उसका वीडियो तैयार किया। जब डीएसपी को यह जानकारी मिली तो घूस लेने वाले कर्मचारी को बुलाकर घूस देने वाला और वीडियो बनाने वाला दोनों पर एससी एसटी एक्ट के तहत केस कर दिया। इसी घटना में बेगूसराय समाहर्ता ने संज्ञान लेते हुए सीओ को आदेश दिया कि घूस लेने और देने वाले दोनों पर एफ आई आर करें। वीडियो लेने वाले को उन्होंने कोई कार्यवाही करने का आदेश नहीं दिया,लेकिन डीएसपी घूस देने वाले को जेल भेज दिया जो एक महीना से जेल में बंद है और वीडियो बनाने वाले के घर पर रोज छापेमारी कर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।
घूस लेने वाले रोज डीएसपी से मिलजुल रहे हैं। दोनों घटना से पहले तेघड़ा में 2 इंजीनियरिंग का छात्र कोरोना वैक्सीन लेने जा रहा था रास्ते में तेघड़ा सीओ ने उसकी पिटाई कर दी इसकी शिकायत डीएसपी को दिया गया तो एफआईआर दर्ज नहीं किया उल्टे डीएसपी ने इन दोनों छात्रों पर कांड संख्या 75/21 फुलवरिया फुलवरिया 156/21 तेघड़ा दर्ज करवा दिया यह मानवाधिकार का खुला उल्लंघन है और अफसरशाही का नंगा नृत्य है। इसके अलावे और बहुत सारी घटनाएं हैं जिसको प्रमाणित किया जा सकता है। ऐसी परिस्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने डीएसपी को निलंबित करने की मांग को लेकर 20,21,22 सितंबर और तीन दिवसीय अनशन करने का निर्णय लिया है और सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन को उग्र करते हुए आमरण अनशन तक की जाएगी।
डीएसपी के खिलाफ लगातार कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध किये जाने के फलस्वरूप निराधार कांड दर्ज करवाना एवं टीकाकरण करवाने हेतु जा रहे छात्रों को अंचलाधिकारी तेघड़ा द्वारा गंभीर रूप से घायल करने के बावजूद छात्रों के अभिभावकों द्वारा दायर प्राथमिकी दर्ज नही करने एवं भ्रष्टाचारियों तथा रिश्वतखोरों के विरोध में जिला पार्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश के निलंबन की मांग पर जोर डालने के लिए धरना देगी।वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री,गृह सचिव एवं पुलिस महानिदेशक से पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मिलकर जिले में व्याप्त अपराध एवं भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाले पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करेगी।उपर्युक्त कांडों के संबंध में मुख्यमंत्री सहित स्थानीय तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी को सूचित करने केलिए सीपीआई का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। प्रेस वार्ता के दौरान सीपीआई जिला सचिवमंडल सदस्य राजेन्द्र चौधरी,अभिनव कुमार अकेला,प्रह्लाद सिंह,अनिल अंजान,एआईएसएफ राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा,जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार,बिपुल कुमार,अनंत कुमार इत्यादि थे।