आज रात्री 3बजे बह्म मुहूर्त में गौ तस्कर द्वारा महिंदरा बोलेरो चार पहिया वाहन से 10 गौ माता को लेकर तस्करी करने वाले गिरोह को कदमा मरीन ड्राइव स्थित गैस गोडाउन के समीप के नई गौ रक्षक समिति के जागरूक गौ रक्षकों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए गौ तस्कर को धर दबोचा, गौ तस्करों के धर पकड़ के क्रम में चार पहिया वाहन गीर कर पलट गई और सभी गौ माता गंभीर रूप से घायल हो गए, नई गौ रक्षक समिति के सभी जागरूक सदस्यों ने गौ तस्कर, चार पहिया वाहन और गौ माता को कदमा थाना में पहुंचने का कार्य किया,मौके पर उपस्थित थे नया गौ रक्षक समिति के कार्यकर्ता थाना में विशेष रूप में उपस्थित थे,हिंदूवाद भाजपा नेता द्विपल बिस्वास,आदित्य वर्मा,राहुल दुबे,बलराम जी,चिंटू सिंह