निजाम खान
■ *कोविड -19 को लेकर दिनांक 22 अगस्त 2020 से दिनांक 05 सितम्बर 2020 तक चलने वाले विशेष जांच अभियान को लेकर उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) ने संबंधित अधिकारियों को दिया निदेश*
■ *कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल उदलबनी में संक्रमित मरीजों एवं कार्यरत चिकित्सकों एवं कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलने की शिकायत प्रकाश में आने पर उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को दिया निदेश। लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई*
आज दिनांक 24 अगस्त 2020 को उप विकास आयुक्त कार्यालय कक्ष में जिला में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम को लेकर विशेष जांच कैंप 22 अगस्त 2020 से 5 सितंबर 2020 तक चलाया जा रहा है।
इसका सही क्रियान्वयन को लेकर उप विकास आयुक्त जामताड़ा श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि डेडीकेटेड अस्पताल उदलबनी में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध न कराए जाने से संबंधित बातें प्रकाश में आई है जो कि निंदनीय है।
उप विकास आयुक्त जामताड़ा ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों या प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/ कर्मियों को संतुलित आहार देने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। साथ ही कहा कि भोजन में किसी तरह का कटौती ना करें अगर भोजन में कटौती संबंधी सूचना मिलती है तो संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उप विकास आयुक्त जामताड़ा ने निर्देश दिया कि कोविड अस्पताल में नियमित रूप से साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। समय-समय पर बायोमेडिकल वेस्ट का उठाव सुनिश्चित करें। अस्पताल साफ सफाई में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, मरीजों को अस्पताल का माहौल अच्छा लगे। इसे संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
*जिला में 22 अगस्त से 5 सितंबर 2020 तक चलाए जा रहे विशेष कैंप को लेकर उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।*
नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पूरे जिला में 22 अगस्त से 5 सितंबर तक चलाए जा रहे विशेष कैंप जिसमें से अधिक से अधिक लोगों का जांच करवाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही संबंधित क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी करवाना सुनिश्चित करेंगे।
कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, जेएसएलपीएस सहित अन्य संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया कि अपने अधीनस्थ कर्मियों को मुबलाइज्ड करने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से जागरूक करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना टेस्ट कराएं।
उप विकास आयुक्त जामताड़ा जिला वासियों से अपील किया कि कोरोना टेस्ट से ना डरे बल्कि निःसंकोच टेस्ट कराएं। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को टेस्ट कराने हेतु जागरूक करें।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का,जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री प्रधान मांझी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।